Why i am Atheist
Please like and share if You like. Why I am Atheist मैं नास्तिक क्यों हूँ ! Bhagat singh भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस 23 मार्च के अवसर पर भगत सिंह का यह लेख भगत सिंह ईश्वर के अस्तित्व को सिरे से नकारते थे . यह लेख भगत सिंह ने जेल में रहते हुए लिखा था जो भगत सिंह के लेखन के सबसे चर्चित हिस्सों में रहा है . इस लेख में उन्होंने ईश्वर के प्रति अपनी धारणा और तर्कों को सामने रखा है . यहाँ इस लेख का कुछ हिस्सा प्रकाशित किया जा रहा है .... भगत सिंह प्रत्येक मनुष्य को , जो विकास के लिए खड़ा है , रूढ़िगत विश्वासों के हर पहलू की आलोचना तथा उन पर अविश्वास करना होगा और उनको चुनौती देनी होगी . प्रत्येक प्रचलित मत की हर बात को हर कोने से तर्क की कसौटी पर कसना होगा . यदि काफ़ी तर्क के बाद भी वह किसी सिद्धांत या दर्शन के प्रति प्रेरित होता है , तो उसके विश्वास का स्वागत है . उसका तर्क असत्य , भ...