Why i am Atheist
Please like and share if You like.
Why I am Atheist
मैं नास्तिक क्यों हूँ !
Bhagat singh
भगत
सिंह,राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस 23
मार्च के अवसर पर भगत सिंह का यह लेख
भगत सिंह ईश्वर के अस्तित्व को सिरे से नकारते थे. यह लेख भगत सिंह ने जेल में रहते हुए लिखा था जो भगत सिंह के लेखन के सबसे चर्चित हिस्सों में रहा है. इस लेख में उन्होंने ईश्वर के प्रति अपनी धारणा और तर्कों को सामने रखा है. यहाँ इस लेख का कुछ हिस्सा प्रकाशित किया जा रहा है....
भगत सिंह
प्रत्येक
मनुष्य को, जो
विकास के लिए
खड़ा है, रूढ़िगत
विश्वासों के हर
पहलू की आलोचना
तथा उन पर
अविश्वास करना होगा
और उनको चुनौती
देनी होगी.
प्रत्येक
प्रचलित मत की
हर बात को
हर कोने से
तर्क की कसौटी
पर कसना होगा.
यदि काफ़ी तर्क
के बाद भी
वह किसी सिद्धांत
या दर्शन के
प्रति प्रेरित होता
है,
तो उसके विश्वास
का स्वागत है.
उसका
तर्क असत्य, भ्रमित
या छलावा और
कभी-कभी
मिथ्या हो सकता
है.
लेकिन उसको सुधारा
जा सकता है
क्योंकि विवेक उसके
जीवन का दिशा-सूचक
है.
Please like and share if You like.
To Be Continue...
Comments
Post a Comment